Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी के मंत्री नंदी ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा कहा – “कुछ लोग पार्टी को कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं”

योगी के मंत्री नंदी ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा कहा – “कुछ लोग पार्टी को कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं”

By प्रिया सिंह 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल करने पर यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के रूप में मुझे विश्वास में लेना तो दूर बिना कोई औपचारिक सूचना दिए ऐसा किया जा रहा है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

मंत्री नंद गोपाल नंदी के बात से यह साफ दिख रहा है कि वह किस तरह से भाजपा सरकार से नाजार हैं। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि  ‘कुछ लोग पार्टी को कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं।  मेरे खिलाफ चुनाव लड़ चुके समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पार्टी ज्वाइन कराने का प्रस्ताव घोर अपमाजनक और आपत्तिजनक है।

वहीं साल 2022 का विधानसभा चुनाव लड़कर बुरी तरह से चुनाव हारे रईस चन्द्र शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कराने के प्रस्तावित का उन्होंने विरोध किया है। उन्होंने कहा, यह भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और पार्टी की लोकतांत्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धान्त के प्रतिकूल है।

Advertisement