UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जवाब देते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पलटवार किया। यही नहीं उन्होंने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को लेकर भी बड़ी बातें कह दीं। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में खाता नहीं खुलेगा। इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से कहा कि आपके पास अभी मौका है अपना रास्ता चुन लीजिए।
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
सीएम योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की तारीफ करते हुए कहा कि आपके प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है, हम जानते हैं। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग आपकी कीमत को नहीं समझेंगे और आपके साथ न्याय नहीं करेंगे।
इस दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि अभी भी आप लोगों के पास समय है कुछ सीख लेना चाहिए। शिवपाल की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने कहा इन्हें कुछ सिखाइए। जब कोरोना काल था हमने चीनी मिलें चलाईं। एक ये विपक्ष है, ये वैक्सीन के ऊपर ही सवाल उठा रहे थे। हमारी दोनों वैक्सीन दुनिया में सबसे ज्यादा असरदार रहीं। हमारी वैक्सीन इतनी प्रभावी थी कि चौथी वेब आने के पहले ही रुक गई। अखिलेश पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप ऑस्ट्रेलिया से यही पढ़कर आए हैं कि वैज्ञानिक सोच का विरोध किया जाए।