राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है| जहा आम आदमी तो दूर अब पुलिस वाले भी नहीं बच पा रहे हैं| इसी क्रम में राजधानी के लखनऊ एक बाइक पर सवार चार युवकों को रोकना लखनऊ के पारा कोतवाली में तैनात दीवान श्रीकांत को पड़ा भारी, चारों युवकों ने सड़क पर खाकी धारी को पीटा|
पढ़ें :- NAUTANWA:बचपन प्ले वे स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व
एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे जिसके बाद से दीवान द्वारा रोके जाने पर युवकों ने सरेराह दीवान कि पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल| मामला लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र का है pic.twitter.com/wes07TFaLF
— Priya singh (@priyarajputlive) October 26, 2022
पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हुई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'
जिसका वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप मचा है, दीवान की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश में दबिश जारी है| यह मामला राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र का है|