Ranveer Allahabadia controversy: रणवीर इलाहबादिया ने माता-पिता को लेकर जो अश्लील सवाल किए थे उसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं. ये मामला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में कई सेलेब्स भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं. इस मामले में रणवीर ने माफी भी मांग ली है, लेकिन इसके बाद भी फैंस का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब हाल ही में रणवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
इस वीडियो में रणवीर फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे है. जिसमें वह कहते हैं- बहुत बुरा लग रहा है. सब काम बंद हो गया है. मुझे गिल्टी महसूस हो रहा है. मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया है. पूरी टीम को एक्सपोज कर दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि यह अभी के मामले का है. हालांकि ये पछतावे के आंसू नहीं हैं. ये उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे 2021 में रणवीर ने पोस्ट किया था.
The Latent Controversy, Ranveer Allahbadia cried in his live video sharing that how people exposing his business Monk Entertainments.
.
This Controversy is getting worse.#RanveerAllahbadiaControversy #RanveerAllahbadia pic.twitter.com/lDG0uUqGV9— Jantrends (@jantrends) February 12, 2025
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
कोरोना लॉकडाउन में कोविड पॉजिटिव होने के बाद रणवीर ने ये व्लॉग डाला था. अचानक सभी प्रोजेक्ट्स को 14 दिन के लिए रोकने पर वो इमोशनल हुए थे. तब रणवीर के संक्रमण में आने से उनके कई टीम मेंबर्स को भी कोरोना हो गया था. उन दिनों रणवीर अपनें डेली लाइफ को लेकर व्लॉग बनाते थे.
समय रैना का भी वीडियो वायरल
यह वीडियो ना सिर्फ रणवीर का वायरल हो रहा है बल्कि समय रैना का भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो रो रहे हैं. जिसे फैंस इंडियाज गॉट लेटेंट से जोड़ रहे है. समय रैना अपने डार्क जोक्स और अब्यूसिव लैंग्वेज के लिए फेमस हैं. उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट में गेस्ट बनकर आना रणवीर को भारी पड़ गया.