Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी और मॉडल के साथ नजर आए युवराज सिंह, फैंस बोले- लगता है मायके गई हैं भाभी

खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी और मॉडल के साथ नजर आए युवराज सिंह, फैंस बोले- लगता है मायके गई हैं भाभी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Legendary all-rounder Yuvraj Singh) के एक फोटोशूट ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचा दिया है। इसमें वह एक विदेशी महिला के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस महिला को कोई नहीं पहचान सका है। युवराज समंदर के बीच एक जहाज पर उनके साथ फोटोशूट कराया है।रहे हैं। हालांकि, इस महिला को कोई नहीं पहचान सका है। युवराज समंदर के बीच एक जहाज पर उनके साथ फोटोशूट कराया है।

पढ़ें :- टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, अजीत अगरकर को लेकर कह दी बड़ी बात


युवराज और उस महिला के अलावा कई और मॉडल्स भी नजर आईं। इस फोटोशूट में युवराज समेत सभी ‘बीच वियर’ में दिखे। ग्रुप फोटोज के अलावा इसमें युवराज की एक महिला के साथ अलग से फोटोज भी दिखीं, जिससे फैंस चौंक गए। फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान उन फोटोज पर ही गया। तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर वह महिला है कौन…

पढ़ें :- टीम इंडिया सितंबर में कर सकती है बांग्लादेश का दौरा, तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की खेली जाएगी सीरीज

दरअसल, युवराज के साथ जो महिला नजर आ रही हैं, वह कनाडा की टेनिस खिलाड़ी और मॉडल एनेलिया फ्रेजर हैं। अपने इंस्टाग्राम पेज पर एनेलिया ने अपनी बायो में टेनिस, स्पोर्ट्स मीडिया और एक्टर अपडेट किया हुआ है। एनेलिया पहले टेनिस खेलती थीं, लेकिन अब वह मॉडलिंग, एंकरिंग और एक्टिंग में किस्मत आजमा रही हैं।

पढ़ें :- Team India January 2026 Match Schedule: इस महीने भारतीय टीम खेलेगी 3 ODI और 5 T20I मैच; फैंस नोट कर लें तारीख

फ्रेजर लगातार टेनिस और मॉडलिंग से जुड़े अपने खास तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने युवराज के साथ एक ऐड कैंपेन के तहत फोटोशूट कराया। यह ऐड कैंपेन फाइनो टैकिला नाम की कंपनी का है, जिसके युवराज ब्रांड एंबेस्डर हैं।

एनेलिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनकी बिकनी में भी कई फोटोज हैं और अलग अलग कपड़ों में अपनी बोल्ड लुक की कई तस्वीरें साझा की हैं। उनकी ग्लैमरस लुक्स ने फैंस का खूब ध्यान खींचा है। युवराज के साथ फोटो पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उनके मजे लिए। हरभजन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- पाजी घर जाना है कि नहीं! इतनी सारी महिलाएं इकट्ठा की हैं। अच्छे इंसान बन जाओ अब देखना है कि युवराज इसका क्या जवाब देते हैं।

युवराज के साथ फोटो पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिए मजे, मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- पाजी घर जाना है कि नहीं! 

फैंस भी इन तस्वीरों पर युवराज पर चुटकी ले रहे हैं। एक ने लिखा- ये किस लाइन में आ गए हो सर। वहीं, दूसरे ने युवराज की पत्नी हेजल कीच को टैग करते हुए लिखा- देखो भाभी जी। एक और यूजर ने लिखा- लगता है भाभी मायके गई हैं। चौथे यूजर ने लिखा- किंग ऑफ गुड टाइम्स।

पढ़ें :- क्या टीम इंडिया में कप्तान-उपकप्तान के लिए है रिजर्वेशन कोटा? खराब प्रदर्शन के बावजूद जगह पक्की
Advertisement