Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. “मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं और कभी …… ‘ धनश्री वर्मा के 2 महीने में चीटिंग के आरोप पर युजवेंद्र चहल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

“मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं और कभी …… ‘ धनश्री वर्मा के 2 महीने में चीटिंग के आरोप पर युजवेंद्र चहल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

टीम इंडिया स्टार युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक भले ही फरवरी हो चुका है। लेकिन दोनों एक दूसरे पर  तंज़ कसा करते हैं । बीते दिनों धनश्री ने युजवेंद्र पर उनके साथ चीटिंग करने का आरोप लगाते हुए अमेजन प्राइम वीडियो के शो राइज एंड फॉल में कई खुलासे किये थे।वहीं अब टीम  इंडिया स्टार  युजवेंद्र   एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के इन सभी दावों पर रिएक्ट करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के मन में एक बार फिर से एक्स कपल के रिश्ते को लेकर कई सवाल उमड़ पड़े हैं।

पढ़ें :- Rise and fall के विनर बनते ही विवादों में फंसे अर्जुन बिजलानी , यहां जाने सच

2 महीने में चीट करने वाले सवाल पर दिया करारा जवाब

एक मीडिया चैनल संग बातचीत में जब उनसे राइज एंड फॉल में धनश्री  द्वारा उन पर लगाए गए चीटिंग के आरोपों के बारे में पूछा गया तो युजवेंद्र चहल उन पर ही निशाना साधा।

“मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं और कभी चीटिंग नहीं करता हूं। अगर कोई 2 महीने में चीट करता तो इतना लंबा रिश्ता चलता क्या? मेरे लिए अब ये चैप्टर बंद हो चुका है। मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया हूं और उन्हें भी अपनी लाइफ में अब आगे बढ़ जाना चाहिए”। हम दोनों 4.5 साल की शादी में थे। हम बिल्कुल भी शुरुआत से ही साथ नहीं रहते, अगर कोई चीटिंग कर रहा होता। मैं इस बात से निकल चुका हूं, लेकिन उनका घर अभी भी मेरे नाम से ही चल रहा है। वह चाहे तो ये कर सकती हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं साफ तौर पर ये कहना चाहता हूं कि ये आखिरी बार है, जब मैं अपनी जिंदगी के इस चैप्टर के बारे में बात कर रहा हूं”।

जो मुझे जानते हैं उन्हें सब पता है

पढ़ें :- Samay Raina: बुरी नजर वाला तेरा मुंह काला...', समय रैना को लेकर क्या बोली धनश्री वर्मा

युजवेंद्र चहल ने धनश्री के चीटिंग आरोपों पर आगे कहा, “मैं इस चैप्टर को भुला चुका हूं। कोई कुछ भी कह देता है और वह सोशल मीडिया पर चल जाता है। 100 बाते चलती हैं, लेकिन सच्चाई एक ही है, जो मेरे लिए मैटर करते हैं उन्हें वह पता है। मेरे लिए अब ये चैप्टर क्लोज है पूरी तरह से”।इसके साथ ही बता दें  कि शो में जब कूब्रा ने धनश्री से पूछा था कि ‘तुम्हें चहल के साथ कब लगा कि अब ये रिश्ता नहीं चल सकता? तो उन्होंने तपाक से जवाब देते हुए कहा, “पहले ही साल, जब मैंने उन्हें दूसरे महीने में ही पकड़ा था”।

 

Advertisement