नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल बीते साल मशहूर कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा से शादी की थी। दोनों की शादी के वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं हाल ही में युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी को लेकर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें बताया कि उनकी शादी-शुदा जिंदगी कैसे चल रही है।
पढ़ें :- एथनिक लुक में नेहा मलिक ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फैंस ने किए गजब कमेंट
युजवेंद्र चहल ने पोस्ट के साथ ही शादी से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों फोटोशूट कराते हुए और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए युजवेंद्र चहल ने बताया कि मेरी शादी-शुदा जिंदगी कैसी चल रही है, बहुत से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं।
शेयर किया video
युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी से जुड़े वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मेरी शादी-शुदा जिंदगी कैसी चल रही है, आजकल यह सवाल बहुत पूछा जा रहा है। खैर, जब से हमारी शादी हुई है, हम लोग एक-दूसरे से दूर रहे हैं। क्योंकि मैं क्रिकेट खेलकर अपनी ड्यूटी निभा रहा हूं, वह डांस करके और अपने कंटेंट के जरिए आप लोगों का मनोरंजन करती हैं।
शादी केवल एक-दूसरे को समझने, साथ देने, प्यार करने और एक-दूसरे का आदर करने की बात है, मुझे लगता है कि हम दोनों ने एक महीने में ही इन सभी चीजों का लुत्फ उठा लिया है। इसकी वजह से ही हमारी बॉन्डिंग और मजबूत हो गई है।”