नई दिल्ली: कोरियोग्राफर डांसर और एक फेमस यूट्यूबर धनाश्री वर्मा अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। धनश्री वर्मा ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह अकसर अपने वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में धनाश्री वर्मा भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
सोशल मीडिया पर उनका और श्रेयस अय्यर का वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को श्रेयस अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे से स्टेप मैच करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
श्रेयस अय्यर ने धनाश्री वर्मा के साथ अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हमारे पैरों के बारे में सोच रहे हैं।” श्रेयस अय्यर और धनाश्री वर्मा के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं। बता दें कि धनाश्री वर्मा अकसर अपनी डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
वह अकसर इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो साझा करते हुए दिखाई देती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रेड टी-शर्ट और ग्रे ट्राउजर पहने ताबतड़तोड़ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।