Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Zaheer Khan बनें LSG के नए मेंटोर, बॉलिंग कोच को लेकर अभी भी सस्पेंस

Zaheer Khan बनें LSG के नए मेंटोर, बॉलिंग कोच को लेकर अभी भी सस्पेंस

By Abhimanyu 
Updated Date

Zaheer Khan LSG New Mentor: आईपीएल मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने खेमे को मजबूत करने की तैयारी में लगी है। इसी कड़ी में एलएसजी अपने साथ भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) को जोड़ने वाली है। जहीर अपने अनुभव से टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

न्यूज एजेन्सी पीटीआई के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल मेगा नीलामी से पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को अपना मेंटर नियुक्त करने के लिए तैयार है। यह नियुक्ति 45 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की दो साल बाद आईपीएल में वापसी के रूप में देखी जा रही है, जो 2018-2022 तक पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे। बुधवार को आरपीएसजी समूह मुख्यालय में इसका औपचारिक ऐलान होना है।

जहीर खान, एलएसजी में गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जिन्होंने आईपीएल 2023 के बाद एलएसजी के मेंटर की भूमिका छोड़ दी थी। गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में टीम मेंटर की भूमिका निभाई, जिसने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। हालांकि, जहीर गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभाएंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि मोर्ने मोर्कल के जाने के बाद यह पद खाली है।

Advertisement