Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Zareen Khan को हुआ डेंगू, तस्वीर शेयर कर कहा- लाइफअपडेट

Zareen Khan को हुआ डेंगू, तस्वीर शेयर कर कहा- लाइफअपडेट

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: एक्ट्रेस जरीन खान ने साल 2010 में एक्टर सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू किया था। जरीन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। जरीन आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।

पढ़ें :- Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट

जरीन ने बुधवार (16 अगस्त) को कुछ फोटो पोस्ट की, जिनमें दिख रहा है कि वे अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल जरीन को डेंगू के चलते एडमिट कराया गया है। उन्हें तेज बुखार है, शरीर में तेज दर्द हो रहा है। अच्छी बात ये है कि वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं।

जरीन ने फैंस के साथ हेल्थ अपडेट शेयर की है। जरीन ने इंस्टाग्राम से दो फोटो शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने सेहत का हाल बताया है। जरीन ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह हॉस्पिटल में IV फ्लूइड लेती नजर आ रही हैं। जरीन ने कैप्शन में लिखा, “#लाइफअपडेट”।

इससे पहले जरीन ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें जूस से भरा गिलास दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “#RecoveryMode।” जरीन के फैंस दुआ कर रहे हैं कि वह जल्दी से ठीक हो जाए। जरीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह वीर, वजह तुम हो, हाउसफुल 2, रेडी, वीरप्पन, अक्सर 2 और 1921 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ थी।

पढ़ें :- Kanika Mann Hot Pic: कनिका मान स्टाइलिश रिवीलिंग साड़ी लुक में दिखीं बेहद हॉट, देखें तस्वीरें

 

Advertisement