Zelio X Men: Zelio X Men : पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में प्रतिस्पर्धा दिनों दिन बढ़ती जा रही है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के उत्पादन में क्रांति आ रही है। भारत वाहन उद्योग में अब लो बजट सेगमेंट में भी कई इलेक्ट्रिक वाहनों के अच्छे ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच Zelio Ebikes ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio X Men पेश कर दिया है । यह किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है । कंपनी दावा करती है उनका यह स्कूटर काफी लाइटवेट है जिसकी वजह से इसे राइड करना काफी आसान होगा। डेली यूज़ के लिए यह वैल्यू फॉर मनी साबित होगा।
पढ़ें :- Honda City Hybrid 2026 : नए अवतार में आने वाली है 2026 होंडा सिटी हाइब्रिड, स्टाइलिश और फीचर से भरपूर नजर आएगी
कीमत और कलर्स
Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 64,543 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 87,573 रुपये है। यह एक लाइटवेट स्कूटर है और इसका वजन 80 किलोग्राम है लेकिन ये स्कूटर 180 किलो तक का भार उठा सकता है। कंपनी ने इसे कुल तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह व्हाइट, ब्लैक, रेड और सी ग्रीन कलर वेरिएंट में आया है।
फीचर्स
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म फीचर को शामिल किया है। इसमें सेंट्रल लॉकिंग की खूबी भी मिलती है। इसके अलावा इसमें रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, डिजिटल डिस्प्ले और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर के फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।