Zomato delivery boy set an example: मेहनत और काबिलियत के दम पर इंसान अपनी किस्मत बदल सकता है ये आपने अब तक सिर्फ सुना होगा, लेकिन इसे सच साबित करके दिखाया है तमिलनाडु के विग्नेश नें। जौमेटो के डिलीवरी ब्वॉय (zomato delivery boy) ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके अधिकारी बन गया है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
ट्वीटर यूजरों की बधाई संदेशों की बहार सी आ गई
जिसने जौमैटो की डिलीवरी ब्वॉय (zomato delivery boy) की नौकरी करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है। यह पोस्ट जौमैटो (zomato ) ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। जोमैटो ने एक पोस्ट के जरिए विग्नेश को बधाई दी।
जोमैटो (zomato )ने अपने ट्वीट में लिखा, “विग्नेश के लिए एक लाइक करें, जिन्होंने ज़ोमैटो डिलीवरी ब्वॉय (zomato delivery boy) के रूप में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा पास की।”इसके बाद से ट्वीटर यूजरों की बधाई संदेशों की बहार सी आ गई।
So, now Vignesh would sign 'orders' 🙂
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
— Rohan Agarwal (@iamrohanagarwal) July 24, 2023
अब विग्नेश करेंगे ‘आदेश’ पर हस्ताक्षर
एक यूजर ने लिखा कि मेहनत और लगन से क्या कुछ संभव नहीं है तो वहीं एक यूजर ने बधाई देते हुए लिखा है कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। तो एक यूजर ने लिखा है कि तो, अब विग्नेश करेंगे ‘आदेश’ पर हस्ताक्षर। इस जौमैटो ब्वॉय ने दुनिया भर से युवाओं को संदेश दिया है। यह उन युवाओं के लिए मिसाल है जो पार्ट टाइम नौकरी करके अपना घर और अपने परिवार का भरण पोषण करते है।