Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Zypp E-scooter : Zypp  ई-स्कूटर में ये फीचर्स है खास, 8000 E-scooter अगले 2 महीने में होंगे तैयार

Zypp E-scooter : Zypp  ई-स्कूटर में ये फीचर्स है खास, 8000 E-scooter अगले 2 महीने में होंगे तैयार

By अनूप कुमार 
Updated Date

Zypp E-scooter : इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी जिप इलेक्ट्रिक (Zypp Electric) बाजार में उपलब्ध ई-स्कूटर के बीच प्रतिस्पर्धा करने को तैयार है। अगामी 2 महीने के अंदर कंपनी बेंगलुरु में 10,000 ई-स्कूटर उतारने की घोषणा की है। कपनी के अनुसार, 2,000 ई-स्कूटर पहले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ईवी निर्माता कंपनी जिप ने बताया कि बाकी 8,000 ई-स्कूटर अगले दो माह में सड़कों पर नजर आएंगे।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

कंपनी की योजना है कि वर्ष 2025 तक 2 लाख ई-स्कूटर तैयार करने की है। इसी के साथ कंपनी की योजना है कि वह अपनी सर्विसेज को देश के 30 शहरों तक विस्तार करेगी। जिप इलेक्ट्रिक  कर्नाटक की राजधानी में 2 हजार डिलीवरी कर्मियों जोड़ चुकी है।
इसी के साथ अगले  दो माह में कंपनी की योजना 5,000 और कर्मियों को जोड़ने का है।

बेंगलुरु में चार्जिंग नेटवर्क बनाने को लेकर जिप ने बताया कि 12 से 18 महीने में कर्नाटक की राजधानी में 100 से अधिक गोरोग्रो बैटरी स्वैपिंग स्टेशन (Gorogro battery swapping stations) लगाए जाने हैं। बिजनेस को बढ़ावा देने के मकसद से इलेक्ट्रिक वाहनों के नेटवर्क को बढ़ाकर Zypp इलेक्ट्रिक ग्रीन लॉजिस्टिक्स को सुलभ बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है

Advertisement