मुंबई। एंटीलिया केस की जांच कर रही एनआईए हर दिन नए खुलासे कर रही है। इसी क्रम में मुंबई के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा के घर एनआईए की छापेमारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदीप शर्मा को जांच एजेंसी एनआईए ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, प्रदीप शर्मा काफी दिनों से एनआईए की रडार पर थे।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
अब एनआईए के पास ठोस सबूत मिले हैं उसके बाद मुंबई के अंधेरी के जेपी नगर इलाके में भगवानभवन बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित प्रदीप शर्मा के आवास पर एनआईए की टीम इलेक्ट्रोनिक डिवाइस की जांच कर रही है।
बता दें कि, प्रदीप शर्मा और सचिन वाझे की नजदीकी किसी से छिपी नहीं है। प्रदीप शर्मा पर कई आरोप लगे हैं। एंटीलिया केस में प्रदीप शर्मा के खिलाफ जांच एजेंसी के पास कई सबूत मिले थे, हाल ही में संतोष सेल्लार और आनंद जाधव की गिरफ्तारी हुई थी। बताया जा रहा है प्रदीप शर्मा का संतोष सेल्लार से गहरी दोस्ती थी।