Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना वायरस: तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित, 24 घंटे में मिले 67 हजार 208 नए केस

कोरोना वायरस: तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित, 24 घंटे में मिले 67 हजार 208 नए केस

By शिव मौर्या 
Updated Date

corona increased again

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर कम होने लगा है। कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 67 हजार 208 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, लगातार दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

पढ़ें :- Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषित; दो नए चेहरों को मिला मौका

राहत की बात यह है कि अब एक्टिव मामलों की संख्या 71 दिनों बाद अपने निचले स्तर पर है। देश में अब कोरोना के 8 लाख 26 हजार 740 सक्रिय मामले हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना ने 2 हजार 330 मरीजों की जान भी ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में अभी तक 2 करोड़ 84 लाख 91 हजार 670 लोग ठीक हुए हैं।

इनमें से 1 लाख 3 हजार 570 मरीज बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं। लगातार 35वें दिन कोरोना के नए मामलों से ज्यादा संख्या इससे ठीक होने वालों की है। वहीं, देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 95.93 प्रतिशत तक पहुंच गई है और साप्ताहित संक्रमण दर भी पांच फीसदी से नीचे हैं। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत पर है। देश में कोरोना से अब तक कोरोना की वजह से कुल 3 लाख 81 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

पढ़ें :- Jharkhand Election: आज झारखंड में पीएम मोदी की दो रैलियां और तीन किलोमीटर लंबा रोड शो; 501 ब्राह्मण करेंगे शंखनाद
Advertisement