Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में ऑडी ने नई क्यू 7 को  किया लॉन्च

भारत में ऑडी ने नई क्यू 7 को  किया लॉन्च

By प्रिया सिंह 
Updated Date

भारत में ऑडी ने नई क्यू 7 को लॉन्च कर दिया है। ऑडी क्यू 7 में performens, style, comfort और बेहतरीन driving का मजा मिलेगा।

पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं

ऑडी ऑडी क्यू 7 प्रीमिmयम-प्लस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7999000 लाख रुपए और ऑडी क्यू 7 टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 8833000 लाख रुपए एक्स शोरूम है। नई ऑडी क्यू7 डायनैमिक 3.0 लीटर के वी6 TAFSI ingen से लैस है। कंपनी ने इसे बेहतरीन कम्‍फर्ट के साथ पेश किया है।

नई ऑडी क्यू 7 3.0 लीटर के वी6 टीएफएसआई इंजन से लैस है। इसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी है। ऑडी क्यू 7 में performens, style, comfort और बेहतरीन driving का मजा मिलेगा। बहुत दिन से लोग इस कार का इंतजार कर रहें थे।

Advertisement