Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. वायरस के संक्रमण की रफतार तेज, देश में एक दिन में सर्वाधिक 2.34 लाख नए मामले

वायरस के संक्रमण की रफतार तेज, देश में एक दिन में सर्वाधिक 2.34 लाख नए मामले

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की चाल ने हाहाकार मचा दिया है। देश में पाबंदियों का दौर चल रहा है। वायरस से संक्रमित होने वालों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकाॅर्ड 2.34 लाख नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,34,692 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गयी है। वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 1,23,354 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,26,71,220 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16 लाख को पार कर 16,79,740 हो गये हैं। इसी अवधि में 1341 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर घटकर 87.23 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 11.56 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.21 फीसदी रह गयी है।

 

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
Advertisement