उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी के नमो घाट पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन की। इसके बाद सीएम योगी पहला दीप जलाएंगे।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
देव दीपावली के मौके पर गंगा के सभी घाटों को तिरंगा स्पाइरल लाइटिंग थीम से सजाया गया है। काशी के घाट 12 लाख दीपों से जगमगाएंगे। योगी आदित्यनाथ 70 देशों के राजदूत और विदेशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पहला दीप जलाएंगे। इसके बाद बाकी के घाटों पर दीप जलाया जाएगा। करीब सवा छह बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रूज दशाश्वमेध घाट के सामने पहुंचेगा। जहां वे गंगा आरती में शामिल होंगे।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि सीएम योगी शाम चार बजे नमो घाट पहुंचकर कई देशों के राजदूतों और विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे।चेतसिंह घाट पर लेजर व प्रोजेक्शन शो देखने के बाद वापसी में काशी विश्वनाथ धाम पर पहली बार चलने वाले प्रोजेक्शन शो को देखेंगे। वहीं रात करीब साढ़े आठ बजे वे नमो घाट पहुंचेगे और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।