उज्जैन। एक्ट्रेस मेधा शंकर ने रविवार की सुबह बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुई। एक्ट्रेस ने करीब दो घंटे तक आरती और बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना की।
पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें
महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूल चंद्र जुनवाल ने मीडिया को बताया कि एक्ट्रेस मेधा शंकर रविवार को सुबह बाबा महाकाल के दरबार पहुंची। उनकी हाल की फिल्म 12वीं फेल से उन्हें सफलता मिली। रविवार को सुबह उन्होंने महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आयी है।