Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज शाम 5 बजे जारी होगा 12 वीं का रिजल्ट

आज शाम 5 बजे जारी होगा 12 वीं का रिजल्ट

By प्रिया सिंह 
Updated Date

गोवा। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, GBSHSE का 12 वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। जिसका अधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर की जाएगी। छात्र अपने सीट नंबर की मदद से रिजल्‍ट देख सकेंगे। ऑनलाइन रिजल्‍ट (www.gbshse.gov.in 2022 result) में छात्र का नाम, रोल नंबर, मार्क्‍स और अन्‍य विवरण होगा।

पढ़ें :- पिछले एक साल में तो हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन...पार्टी के स्थापना दिवस पर बोले केजरीवाल

छात्रों को अपना पर‍िणाम देखने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाना होगा और अपने सीट नंबर की मदद से रिजल्‍ट ऐसे चेक करें

सबसे पहले छात्रों को आध‍िकार‍िक वेबसाइट gbshse.gov.in 2022 पर जाना होगा।

होम स्‍क्रीन पर दिये गए लिंक पर क्‍ल‍िक करें।

फिर उसके बाद से सीट नंबर और कैप्‍चा कोड एंटर करें उसके बाद सबमिट बटन प्रेस करें।

पढ़ें :- Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के नए सीएम के नाम पर लगी मुहर? जानिए एकनाथ शिंद या देवेंद्र फडणवीस कौन बनेगा मुख्यमंत्री

स्‍क्रीन पर HSSC Goa board result 2022 आ जाएगा। उसे चेक करें और प्रिंटआउट लें।

Advertisement