दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 149 लोगों की मौत जबकि 150 लोग घायल हो गए।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। इससे पहले राष्ट्रपति ने इस घटना के बाद अधिकारियों से घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने और उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आह्वान किया था।
बता दें कि ये घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.20 बजे की है। इससे पहले नेशनल फायर एजेंसी के अनुसार, शनिवार रात इटावन लेजर जिले में उत्सव के दौरान भीड़ बढ़ने से करीब 100 लोगों के घायल होने की सूचना थी।