1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव  को लेकर  को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के पुलिस अफ़सरो को भेजे निर्देश में साफ़ तौर पर कहा है कि उपचुनाव में यूपी पुलिस द्वारा मतदाताओं की पहचान नही की जायेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव  को लेकर  को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के पुलिस अफ़सरो को भेजे निर्देश में साफ़ तौर पर कहा है कि उपचुनाव में यूपी पुलिस द्वारा मतदाताओं की पहचान नही की जाएगी।

पढ़ें :- सत्ता के गुरूर में जो नाइंसाफ़ी और जुल्म की हदें पार कर देते हैं...आजम खान और अब्दुल्ला आजम के मामले में बोले अखिलेश यादव

चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पुलिस का काम पहचान पत्र देखना नहीं है, ना ही किसी मतदाता को पर्दा हटाने या अन्य तरीक़े से प्रभावित करना है। शांति व्यवस्था का कार्य पुलिस को देखना है, सभी मतदाता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और स्वतन्त्र हो कर मतदान करें।

यूपी की नौ सीटों पर 20 नंवबर को वोटिंग होनी है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर उपचुनाव के मतदान के दिन किसी पुलिसकर्मी को मतदाता पहचान पत्र की जांच न करने का आदेश दिया जाए। पार्टी ने कहा कि इस संबंध में संबंधित निर्वाचित अधिकारी, जिलाधिकारी, सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया जाए।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाता पहचान पत्र की जांच करने का अधिकार मतदान अधिकारी को है। लोकसभा 2024 के चुनाव में मतदान के दिन मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए पुलिसकर्मियों ने अपने पद का दुरुपयोग करके सपा समर्थक मतदाताओं को विशेषकर मुस्लिम मतदाताओं को उनके नकाब उठाने की प्रक्रिया से भयभीत किया।

ऐसे मतदाताओं को बिंना मताधिकार का प्रयोग किए वापस जाना पड़ा जिससे चुनाव प्रभावित हुआ। इसके अलावा बीएलओ को निर्देश दिया जाए कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र विशेषकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण किया जाए।

पढ़ें :- विधायक दल की बैठक के बाद तेजस्वी यादव चुने गए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...