15 August Special Offer: 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) के मौके पर लोगों को टमाटर (Tomato Rate) के महंगी कीमतों से राहत मिलने वाली है, क्योंकि केंद्र सरकार आज यानी 15 अगस्त से 50 रुपए किलो के भाव से टमाटर बेचेगी। दरअसल, थोक बाज़ार में कीमतों में गिरावट को देखते हुए सोमवार को सरकार की ओर से सहकारी समितियों – एनसीसीएफ और नैफेड को मंगलवार से 50 रुपये किलो की कीमत पर टमाटर की बिक्री करने का निर्देश दिया गया है।
पढ़ें :- पीएम मोदी ने लाल किले से सुप्रीम कोर्ट को सराहा, सीजेआई चंद्रचूड़ ने हाथ जोड़कर किया अभिवादन
जुलाई के महीने से टमाटर की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमत में तेजी आयी है। जिसको नियंत्रित करने के लिए सहकारी समितियां एनसीसीएफ और नैफेड, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान और बिहार में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से कम दामों में टमाटर बेच रही हैं। शुरुआत में सहकारी समितियों को 90 रुपये किलो की रियायती दर पर टमाटर बेचने के लिए गया कहा था। जिसके बाद कीमत घटाकर 80 रुपये किलो और फिर 70 रुपये किलो कर दिया गया।
वहीं, मंत्रालय ने अपने ताजा बयान में कहा है कि ताजा कटौती के बाद अब उपभोक्ताओं को 50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर मिलेगा।’ अबतक दोनों सहकारी समितियों द्वारा कुल 15 लाख किलोग्राम टमाटर की खरीद की जा चुकी है,जिन्हें देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेचा जा रहा है।
इन शहरों में सस्ते दाम पर मिलेंगे टमाटर
दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा
पढ़ें :- Independence Day 2023 : सीएम योगी ने लखनऊ में किया ध्वजारोहण, बोले- आज हम सब देख रहे हैं एक नए भारत को
राजस्थान : जयपुर, कोटा
उत्तर प्रदेश : लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज
बिहार : पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर
लखनऊ में इन जगहों बिकेगा टमाटर
लखनऊ के लगभग 12 इलाकों में 15 अगस्त को टमाटर वैन जाएगी। सुबह 11:00 से लेकर टमाटर खत्म होने तक टमाटर वैन वहीं पर खड़ी रहेगी। एनसीसीएफ ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि टमाटर वैन आज सीतापुर रोड स्थित नई मंडी स्थल के गेट नंबर 2 पर रहेगी। इसके अलावा एनसीसीएफ के विज्ञानपुरी महानगर में डी-79 ऑफिस पर भी रहेगी।
पढ़ें :- Independence Day, 15 August 2023: पीएम मोदी ने की मनमोहन सिंह के इस रिकॉर्ड की बराबरी, पंडित नेहरू अभी भी नंबर-1
अजय सिंह ने बताया कि विकासनगर में लेखराज पन्ना, अलीगंज में केंद्रीय भवन, महानगर में गोल मार्केट चौराहा, गोमती नगर में पत्रकारपुरम चौराहा, इंदिरा नगर में बी ब्लॉक चौराहा, आलमबाग में शृंगार नगर मेट्रो स्टेशन, जबकि आशियाना में बंगला बाजार के पास यह टमाटर वैन लोगों को टमाटर देगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जवाहर भवन के गेट नंबर एक पर, राजाजीपुरम में एसकेडी के पास और रहीम नगर में बीएसएनएल ऑफिस के पास भी जाकर लोग इस टमाटर वैन से सिर्फ 50 रुपए में एक किलो टमाटर खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 70 रुपए किलो टमाटर लोगों को दिया जा रहा था, लेकिन अब 50 रुपए किलो दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सकें।