Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. 17th BRICS Summit: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

17th BRICS Summit: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

By Abhimanyu 
Updated Date

17th BRICS Summit: पीएम नरेंद्र मोदी आज ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम मोदी की यह दो दिवसीय यात्रा हो रही है, जहां पर 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। गैलियो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ब्राज़ील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।

पढ़ें :- डॉक्टर हिजाब विवाद में कूदे जावेद अख्तर, बोले- नीतीश कुमार बिना शर्त उस महिला से मांगे माफी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी ब्राजील यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतरा, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए उनकी राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा। इस यात्रा के दौरान बैठकों और बातचीत के एक उत्पादक दौर की उम्मीद है।” इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी रियो के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजधानी ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा करेंगे।

पढ़ें :- भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को MP-MLA कोर्ट ने किया बरी, 2019 के लोकसभा चुनाव का था मामला

ब्राज़ील के भारतीय समुदाय की ओर से शानदार स्वागत पर पीएम मोदी ने खुशी जतायी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “ब्राज़ील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में बहुत ही शानदार स्वागत किया। यह आश्चर्यजनक है कि वे भारतीय संस्कृति से कैसे जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के लिए कितने भावुक हैं! स्वागत समारोह की कुछ झलकियाँ यहाँ दी गई हैं…”

पढ़ें :- Nainital News : कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत और पांच घायल
Advertisement