Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सांप्रदायिक हिंसा में 18 की मौत, 30 लोग हुए घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सांप्रदायिक हिंसा में 18 की मौत, 30 लोग हुए घायल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में पिछले 24 घंटे में सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं।

पढ़ें :- महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे...चुनाव परिणाम आने के बाद बोले राहुल गांधी

खैबर पख्तूनख्वा पुलिस (Khyber Pakhtunkhwa Police) ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले में अलीजई और बागान कबीलों के बीच झड़पें गुरुवार को यात्री वाहनों के काफिले पर हमले के बाद हुईं। इसमें उग्रवादियों ने 47 लोगों की हत्या कर दी थी। वहीं, बालिशेल, खार काली, कुंज अलीजई और मकबाल में भी गोलीबारी जारी है। लोग भारी हथियारों से एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार झड़पों में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लोग घायल हो गए हैं। स्वतंत्र और मीडिया सूत्रों ने झड़पों में 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर दी है। झड़प में घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। विभिन्न गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों पर भाग गए हैं। निजी शिक्षा नेटवर्क के अध्यक्ष मुहम्मद हयात हसन (Muhammad Hayat Hasan, President of Private Education Network) ने पुष्टि की कि बिगड़ती स्थिति के कारण, जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान शनिवार को बंद रहे।

इससे पहले 47 लोगों की हुई थी मौत

अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को बागान, मंदूरी और ओछाट में 50 से अधिक यात्री वाहनों पर गोलीबारी की गई। गोलीबारी में छह वाहन सीधे तौर पर चपेट में आ गए, जिससे महिलाओं और बच्चों समेत 47 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ये वाहन पाराचिनार से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर जा रहे थे। अधिकतर पीड़ित शिया समुदाय के हैं।

पढ़ें :- प्रशांत किशोर के जनसुराज पार्टी की निकल गई ‘हवा’, बिहार उपचुनाव में उतरे थे 'एटम बम' फोड़ने, निकले 'सुतली बम'
Advertisement