मध्यप्रदेश: इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित सेज यूनिवर्सिटी में फुड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जहां मेस का जहरीला खाना खाने से करीब 20 लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश
लड़कियों को अचानक उल्टी दस्त की परेशानी शुरु
इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित सेज यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने रविवार की रात को मेस का खाना खाया था। खाना खाने के बाद कई लड़कियों को अचानक उल्टी दस्त की परेशानी शुरु हो गई।
इसके बाद हॉस्टल प्रबंधक को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई। इनमें से कुछ लड़कियां खुद ही अस्पताल पहुंची। बाकी छात्राओं को हॉस्टल प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती करवाया।
हॉस्टल का खाना खाकर हुई बीमार
पढ़ें :- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मुंबई के स्पेशल NIA कोर्ट ने जारी किया वारंट, लिखा- 'ज़िंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी'
हॉस्टल प्रबंधक ने मामले से किनारा करते हुए कहा कि छात्राओं ने बाहर का ही कुछ खाया होगा। जिसके जिसके कारण वह बीमार पड़ी हैं। वहीं, मेस का खाना खाकर बीमार हुई छात्राओं का कहना है कि उन्हे मेस में सुबह का खाना रात को दिया गया था।
जिसे खाकर सभी छात्राओं की तबियत अचानक खराब हो गई। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधन द्वारा बाहर से खाना मंगाकर खाने के दावे पर छात्राओं का कहना है कि एक-दो लड़कियां तो बाहर का खाना खा सकती हैं लेकिन 22 लड़कियां एकसाथ तो ऐसा नहीं कर सकतीं। सभी ने मेस का ही खाना खाया है।