मध्यप्रदेश: इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित सेज यूनिवर्सिटी में फुड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जहां मेस का जहरीला खाना खाने से करीब 20 लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- Viral video: मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी करने से पहले चोर ने भगवान का लिया आर्शीवाद
लड़कियों को अचानक उल्टी दस्त की परेशानी शुरु
इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित सेज यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने रविवार की रात को मेस का खाना खाया था। खाना खाने के बाद कई लड़कियों को अचानक उल्टी दस्त की परेशानी शुरु हो गई।
इसके बाद हॉस्टल प्रबंधक को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई। इनमें से कुछ लड़कियां खुद ही अस्पताल पहुंची। बाकी छात्राओं को हॉस्टल प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती करवाया।
हॉस्टल का खाना खाकर हुई बीमार
पढ़ें :- प्रिंसिपल की जरा सी डांट से 12वीं का छात्र हुआ आग बबूला; गोली मारकर की हत्या
हॉस्टल प्रबंधक ने मामले से किनारा करते हुए कहा कि छात्राओं ने बाहर का ही कुछ खाया होगा। जिसके जिसके कारण वह बीमार पड़ी हैं। वहीं, मेस का खाना खाकर बीमार हुई छात्राओं का कहना है कि उन्हे मेस में सुबह का खाना रात को दिया गया था।
जिसे खाकर सभी छात्राओं की तबियत अचानक खराब हो गई। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधन द्वारा बाहर से खाना मंगाकर खाने के दावे पर छात्राओं का कहना है कि एक-दो लड़कियां तो बाहर का खाना खा सकती हैं लेकिन 22 लड़कियां एकसाथ तो ऐसा नहीं कर सकतीं। सभी ने मेस का ही खाना खाया है।