2024 BMW M340i : भारतीय बाजार में दमदार लग्जरी 2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई लॉन्च हो गई है। ये कार स्टैंडर्ड 3 सीरीज का स्पोर्टियर वर्जन है। कार निर्माता ने फेसलिफ़्टेड M340i को भारत में उतारा, और अब इस परफॉरमेंस-ओरिएंटेड सेडान को मॉडल ईयर अपडेट मिला है। इस गाड़ी की कीमत 74.90 लाख रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएंगी। यह गाड़ी Audi S5 और Mercedes-AMG C 43 को टक्कर देगी।
पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ
इंजन
इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें में 3-लीटर छह-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 374 PS की पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
BMW M340i में फ्री-स्टैंडिंग कर्व्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल है, जिसमें 14.9-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन और 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 464 वॉट्स हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 8 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।