Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 2024 Hero Glamour 125 : 2024 हीरो ग्लैमर भारत में 83,598 रुपये में लॉन्च हुई, जानें कीमत और खूबियां

2024 Hero Glamour 125 : 2024 हीरो ग्लैमर भारत में 83,598 रुपये में लॉन्च हुई, जानें कीमत और खूबियां

By अनूप कुमार 
Updated Date

2024 Hero Glamour 125 : देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय बाइक ग्लैमर 125 (Glamour 125) को अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। नई ग्लैमर में नए फीचर्स के साथ नया कलर और शामिल किया है। बाइक को ब्लैक मेटैलिक सिल्वर नाम से नया पेंट स्कीम मिला है और इसकी कीमत ड्रम ब्रेक मॉडल के लिए 83,598 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल के लिए 87,598 रुपये है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

इंजन और पावर
नई ग्लैमर में 125cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया है जो 8kW की अधिकतम पावर और 10.6 Nm का का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। बाइक का वजन 123 किलोग्राम तक है। इसमें 18 इंच के टायर्स दिए हैं। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। नई ग्लैमर की लंबाई 2051mm, ऊंचाई 1074mm और चौड़ाई 720mm है इसका व्हीलबेस 1273mm पर है जिसकी वजह से स्टेबिलिटी और बाइक पर कंट्रोल अच्छा बनता है।

 हेडलाइट
नई ग्लैमर 125 में अब एडवांस LED हेडलाइट लगाईं है। दावा किया गया है कि रात में लंबी विजिबिलिटी मिलेगी। ये वाला फीचर आपको इस सेगमेंट और इससे नीचे वाले सेगमेंट की किसी भी बाइक में देखने को नहीं मिलेगा। रात में अक्सर रोड पर लाइट नही होती तो ऐसे में लंबी विजिबिलिटी वाली हेडलाइट काफी मदद कर सकती है

Advertisement