पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस बाइक को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी भी बहुत जल्द ही शुरू की जाएंगी। ये बाइक कई अलग-अलग कलर वेरिएंट में आ रही है, जिसमें Factory Black, Rio White, Dapper Grey, Tokyo Black, London Red and Rebel Blue colours शामिल है।
हंटर 350 में सबसे बड़ा बदलाव इसके पिछले सस्पेंशन में किया गया है। अब इसमें लीनियर स्प्रिंग की जगह प्रोग्रेसिव स्प्रिंग दी गई है। इसके साथ ही एग्जॉस्ट के रूटिंग को भी बदला गया है, जिससे ग्राउंड क्लीयरेंस में 10mm की बढ़ोतरी हुई है। अब यह ज़्यादा आरामदायक सीट के साथ आती है, जिसका प्रोफाइल पहले जैसा ही है लेकिन इसमें ज़्यादा घनत्व वाला फोम इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने हंटर 350 के सभी वेरिएंट्स में स्लिप-असिस्ट क्लच भी दिया है। इसके अलावा इस मॉडल को अब ज़्यादा फीचर्स और तकनीक के साथ अपडेट किया गया है।
फीचर्स
2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में एलईडी हेडलाइट, ट्रिपर पॉड के साथ एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और उच्च वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर टाइप-सी चार्जर दिया गया है।