पढ़ें :- Honda City Hybrid 2026 : नए अवतार में आने वाली है 2026 होंडा सिटी हाइब्रिड, स्टाइलिश और फीचर से भरपूर नजर आएगी
अलॉय व्हील्स
स्कोडा 2025 कोडियाक को दो ट्रिम्स – स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट (L&K) में लॉन्च करेगी – जो बाहर और अंदर से अलग होंगे। ऑटो एक्सपो 2025 ( Auto Expo 2025 ) में प्रदर्शित कोडियाक L&K की तुलना में , स्पोर्ट लाइन ट्रिम में क्रोम के बजाय ब्लैक-आउट एलिमेंट्स जैसे कि ग्रिल के आसपास, ORVMs, D-पिलर्स और अन्य पर, साथ ही अलॉय व्हील्स के एक अलग सेट की सुविधा होने की उम्मीद है।
इंटीरियर भी एक्सटीरियर
कोडियाक स्पोर्ट लाइन का इंटीरियर भी एक्सटीरियर जैसा ही होने की संभावना है, जिसमें ज्यादा ब्लैक-आउट हाइलाइट्स और डार्क अपहोल्स्ट्री होगी। दोनों ट्रिम्स के बीच फ़ीचर अंतर भी होने की संभावना है।
इंजन
दूसरी पीढ़ी की कोडियाक में वही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है जो इसके पिछले मॉडल में लगा था। इसका आउटपुट 190hp और 320Nm का पीक टॉर्क है, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ज़रिए सभी चार पहियों तक पहुंचता है।