Manipur News : मणिपुर में जारी हिंसा (Manipur Violence) को अब 3 महीने पूरे होने वाले हैं। इस मामले में विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है और मणिपुर को लेकर जवाब मांग रहा है। वहीं, ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल (Delegation of MPs) मणिपुर के लिए शनिवार को रवाना हुआ है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगी आगजनी और संपत्तियों के अतिक्रमण की जानकारी
गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री शायद मणिपुर को भूल गए हैं लेकिन वे नहीं भूले हैं इसलिए वे पीड़ितों के बीच जा रहे हैं। यह सही है कि हिंसा प्रभावित (Affected by Violence) जगहों पर जाना उनके लिए मुश्किल है, लेकिन वे राज्य में जारी हिंसा से प्रभावित लोगों से राहत कैंप में जाकर मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे यह देखेंगे कि हिंसा से प्रभावित हुए लोगों के लिए सरकार आखिर क्या कर रही है। सरकार ने अब तक उनके लिए क्या किया है। वो संसद में मणिपुर के लोगों की बात रख सकें इसलिए वहां जा रहे हैं।
इस मामले में लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा कि वो मणिपुर का दुख और पीड़ा जानने जा रहे हैं। मणिपुर का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है। मणिपुर में जातीय दंगे हो रहे हैं, दूसरे राज्य भी इसमें शामिल हो रहे है। चौधरी ने ने कहा कि सरकार मणिपुर को लेकर गंभीर नहीं है। उन्हें लगता है कि बहुत जगह उन लोगों को जाने भी नहीं दिया जायेगा। सरकार मणिपुर पर बहुत कुछ छुपा रही है।
बता दें कि मणिपुर के दौरे पर जा रहे प्रतिनिधिमंडल (Delegation) में विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुल 21 सांसद शामिल हैं। जिसमें कांग्रेस के 4, जेडीयू के 2, टीएमसी के 1, डीएमके के 1, आरएलडी के 1, शिवसेना( UBT) के 1, आप से 1 संसद के अलावा दूसरे विपक्षी दलों के 10 सांसद इसका हिस्सा होंगे। इसमें प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और फूलोदेवी नेताम, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और अनिल हेगड़े, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन और वीसीके पार्टी के टी थिरुमावलवन सहित कई नेता शामिल होंगे।