नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ 13 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार 882 नए मामले सामने आए । इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड,13 लाख,33 हजार,728 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से देशभर में 140 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1लाख,58 हजार,446 तक पहुंच गई है।
पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें
शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2 लाख ,02 हजार,022 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़ ,09 लाख 73 हजार,260 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 96.81 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटो में हुए 08 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 08 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए है। आईसीएमआर के मुताबिक 12 मार्च को 08 लाख,40 हजार,635 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 22 करोड़,58 लाख,39 हजार,273 टेस्ट किए जा चुके हैं।