peru gold mine fire : दक्षिणी पेरू के एक सोने की खदान में अचानक आग लगने से कम से कम 27 श्रमिकों की मौत हो गई है। यह घटना तब हुई जब खदान में शॉर्ट सर्किट के कारण विस्फोट हुआ और आग लग गई। अचानक हुई इस दुखद घटना के बाद शोक संतप्त परिजन अपनों की खबर की तलाश में खदान के पास जमा हो गए। दक्षिण अमेरिकी देश के हाल के इतिहास में सबसे खराब खनन त्रासदियों में से एक है। यह आग अरेक्विपा क्षेत्र में ला एस्पेरांज़ा 1 खदान में लगी। आग खदान के अंदर एक सुरंग में लगी थी।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शॉर्ट सर्किट से हुए विस्फोट से खदान के अंदर लगे लकड़ी के खंभे में आग लग गई। वहीं खदान की गहराई 100 मीटर थी। स्थानीय मीडिया में आग लगने की खबर तभी छपी, जब पुलिस ने मरने वालों का ब्योरा जुटा लिया था।