पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: नौतनवां बाईपास पर स्थित मार्डन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल नौतनवां से 332 मीटर तिरंगा यात्रा निकली गई.
पढ़ें :- Kailash Gahlot Resign : दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा; केजरीवाल को पत्र लिख बताई वजह
यात्रा मार्डन एकेडमी स्कूल से छपवां तिराहे हुए निकली,अटल चौक, शहीद स्मारक रेलवे स्टेशन नौतनवां,अस्पताल चौराहा होते गांधी चौक होते हुए पुनः स्कूल जाकर सम्पन्न हुआ.
तिरंगा रैली का मुख्य आकर्षण रहा विद्यार्थियों द्वारा कारगील में शहीद नौतनवां के वीर जवान प्रदीप थापा व शहीद पूरन बहादुर थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और नौतनवां रेलवे स्टेशन पर स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन करते हुए,माल्यार्पण कर दी गयी श्रद्धांजलि।
इसके अलावा मार्डन एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावन, राष्ट्रीय एकता, विविधता में एकता, भारत की अखन्डता को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी निकाली गयी
तिरंगा रैली में स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा व स्लोगन लिखी पोस्टर लेकर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित परेड मार्च व शक्ति प्रदर्शन किया। बच्चों ने जय जवान जय किसान, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नौतनवां की गलियों में पैदल चल तिरंगे के प्रति लोगों में जोश पैदा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतेश सिन्हा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि आज देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी को जश्न के रूप में मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस भारत का एक महत्वपूर्ण पर्व है। इस आजादी के लिए हमारे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का आहुती दी तब जाकर हमें ये आजादी मिली। हर साल 15 अगस्त के दिन आजादी के जश्न के साथ-साथ हम इन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करते हैं।
पढ़ें :- Video: भाजपा नेता नवनीत राणा पर फेंकी गयी कुर्सियां; बाल-बाल बचीं पूर्व महिला सांसद
इस ऐतिहासिक व पावन अवसर पर विघालय के समस्त सम्मानित अध्यापक गण व अधयापिकांए मौजूद रही।