EV Bikes: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का बोलबाला है। इन दिनों कंपनियां कई इलेक्ट्रानिक बाइक मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी क्रम में Tork कंपनी ने अपनी नई बाइक Kratos R बाजार में लॉन्च की है। यह बाइक सभी को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रही है। इसमें रिवर्स मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और ओटीए अपडेट आदि फीचर्स हैं।
पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद
बताया जा रहा हा कि कंपनी ने Kratos R सड़क पर 105 kmph की टॉप स्पीड देती है। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर से बैटरी एक घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने में यह बाइक 120 Km तक चलती है। इसमें 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है।
कंपनी ने इस बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल राइड मोड्स, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक है। इसमें CBS सिस्टम है।