Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘मेरी गाड़ी पर 7 से 8 बम फेंके गए और 6-7 राउंड फायरिंग की गई’, बंगाल में बंद के बीच भाजपा नेता पर हमला

‘मेरी गाड़ी पर 7 से 8 बम फेंके गए और 6-7 राउंड फायरिंग की गई’, बंगाल में बंद के बीच भाजपा नेता पर हमला

By Abhimanyu 
Updated Date

BJP leader attacked during Bangla Bandh: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की विरोध में भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे के बंगाल बंद का ऐलान किया है। इस बंद के कारण कोलकाता समेत कई शहरों में जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है और कई जगहों पर भाजपा व टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प भी देखने को मिली है। इसी बीच उत्तर 24 परगना के भाटपारा में भाजपा नेता की कार पर 6 राउंड फायरिंग खबर सामने आयी है।

पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा नेता प्रियंगु पांडे का दावा है कि उत्तर 24 परगना के भाटपारा में टीएमसी से जुड़े लोगों ने आज उनकी कार पर हमला किया और फायरिंग की। प्रियंगु पांडे ने कहा, “आज मैं अपने नेता अर्जुन सिंह के आवास पर जा रहा था… हम कुछ दूर चले गए और भाटपारा नगर पालिका की एक जेटिंग मशीन ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया। जैसे ही हमारी गाड़ी रुकी, करीब 50-60 लोगों ने गाड़ी को निशाना बनाया।”

भाजपा नेता ने आगे कहा, “मेरी गाड़ी पर 7 से 8 बम फेंके गए और फिर 6-7 राउंड फायरिंग की गई… ये टीएमसी और पुलिस की संयुक्त साजिश है… उन्होंने मेरी हत्या की योजना बनाई… पुलिस ने सहयोग किया और जानकारी दी… मेरी सुरक्षा हटा ली गई और फिर यह घटना घटी…” भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने भी प्रियंगु पांडे पर हमले की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि गोलीबारी में भाजपा नेता रवि सिंह घायल हो गए हैं।

Advertisement