Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाएंगे 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाएंगे 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना का विस्तार किया है। केंद्र सरकार के इस कदम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती करके लोगों को राहत दी थी। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में उज्ज्वला योजना के विस्तार के बारे में जानकारी दी गयी।

पढ़ें :- Video-अग्निवीर पिंकू कुमार को गांव वाले बुलाते हैं नकली फौजी,राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि मैं आपकी शादी में आऊंगा…

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि 75 लाख LPG के मुफ्त कनेक्शन और दिए जाएंगे। अगले 3 वर्षों में ये LPG कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि, अभी तक उज्ज्वला योजना के तहत आज तक 9.60 करोड़ एलपीजी सिलेंडर वितरित किए जा चुके हैं और मुझे अब यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अन्य 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे ताकि अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

LPG के दाम 200 रुपये हुए थे कम
बता दें कि, पिछले महीने सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ी कटौती की थी। सरकार ने पिछले महीने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये कम किए थे। इस कटौती के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं।

Advertisement