Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हैदराबाद चिड़ियाघर में 8 शेर मिले कोरोना पॉजिटिव, सभी किए गए आइसोलेट

हैदराबाद चिड़ियाघर में 8 शेर मिले कोरोना पॉजिटिव, सभी किए गए आइसोलेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

हैदराबाद। हैदराबाद स्थित  नेहरू जूलोजिकल पार्क में मंगलवार को 8 एशियाई शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित शेर को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके बावजूद इनका व्यवहार फिलहाल सामान्य है। वहीं इस मामले पर पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि सभी संक्रमित शेर सामान्य रूप से खाना भी खा रहे हैं। इन सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है, हालांकि  जानवर से लोगों में कोरोना फैलने का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

लोगों से जानवरों में फैलने की आशंका 

चिड़ियाघर घनी आबादी के बीच में है लिहाजा माना जा रहा है कि आसपास के लोगों के संपर्क में आने से शेरों में संक्रमण हुआ होगा। वहीं जू में काम करने वाले 25 कर्मचारी इस रिपोर्ट के आने से पहले संक्रमित हो गए थे इसलिए यह भी माना जा रहा है कि शेरों की देखभाल करने वालों से ही शेरों में संक्रमण हुआ हो।

बीते साल न्यूयॉर्क जू में 8 बाघ हुए थे संक्रमित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल न्यूयार्क के एक चिड़ियाघर में 8 बाघ और शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा इससे पहले हांगकांग और डेनमार्क में कुत्तों और बिल्लियों में कोरोना वायरस पाया गया था।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश

आम लोगों के लिए जू दो दिन लिए बंद

जानवरों में संक्रमण के बाद नेहरू जूलोजिकल पार्क को आम लोगों के लिए दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

Advertisement