Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ में मना आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ में मना आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

By संतोष सिंह 
Updated Date

International yoga day 2022: आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया (International yoga day 2022) गया।  इसी क्रम में यूपी की राजधानी स्थित नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ (National Homoeopathic Medical College and Hospital Lucknow) ने हर्बल गार्डेन, निकट डिवाइन हॉर्ट सेंटर,विराजखंड गोमतीनगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

पढ़ें :- 'ऊपरी लेन से नीचे वाली सड़क पर उल्टी गिरी कार,' मसूरी घूमने आए पांच छात्रों की दर्दनाक मौत

इस अवसर पर नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ के प्राचार्य डॉ. अरविंद वर्मा व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.जितेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और कर्मचारियों ने आयुष मंत्रालय में तरफ से जारी प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया। इस वर्ष योग दिवस 2022 की थीम Yoga For Humanity है, जिसका अर्थ है मानवता के लिए योग।

इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर्नाटक (karnataka) के मैसूर में हजारों लोगों के साथ योग किया। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ तमाम नेता, अधिकारियों के साथ आम लोगों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) को सफल बनाने में अपनी पूरी सहभागिता दिखाई। इस मौके पर लोगों ने योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया।

पीएम मोदी की पहल पर 2015 में हुई योग दिवस मनाने शुरुआत

पढ़ें :- एल्विश यादव अब बुरे फंसे! ED ने मनी लांड्रिंग मामले में दर्ज की FIR

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day)  मनाने की शुरुआत वर्ष 2015 में की थी। जब पहली बार पूरी दुनिया में योग दिवस एक साथ मनाया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त महासभा में दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने स्वीकार कर लिया। महज तीन महीने के अंदर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) के आयोजन का ऐलान कर दिया गया। अगले ही साल 2015 में पहली बार विश्व योग दिवस (world yoga day) दुनिया भर में मनाया गया। साल 2015 में 21 जून को योग दिवस मनाने का फैसला लिया गया।

Advertisement