मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Actress Neena Gupta) अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सेक्स को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि सेक्स ओवररेटेड है और भारत में 95 प्रतिशत महिलाओं को ये पता ही नहीं है कि सेक्स प्लेजर के लिए होता है।
पढ़ें :- नीना गुप्ता नहीं चाहती नातिन 'मतारा' नानी कह कर बुलाये, तस्वीर शेयर कर कही ये बात
नीना गुप्ता से इंटरव्यू में जब उनकी उम्र को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने प्रोफेशनल कारणों से अपनी उम्र बताने से भी इनकार कर दिया। खास बातचीत में नीना गुप्ता ने उन दिनों को याद करा जब वो सेक्स शब्द को फुसफुसाकर बोलती थीं। उन्होंने कहा कि अब ये बदल गया है। उन्होंने कहा, “अब मैं उसे फुसफुसाकर नहीं बोलती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि ये बहुत ही ओवररेटेड चीज है। और मुझे महिलाओं और सेक्स के लिए बहुत दुख होता है।”
नीना गुप्ता से जब पूछा गया कि वो महिलाओं के लिए क्यों दुखी महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा क्योंकि भारत में 95 प्रतिशत महिलाओं को मालूम ही नहीं है कि सेक्स एंजॉय करने के लिए होता है। उन्होंने कहा कि उन महिलाओं को लगता है कि सेक्स मर्दो को खुश करने और बच्चा पैदा करने के लिए होता है। उन्होंने कहा, “स्टूडियो में जितने लोग हैं, हम भारत में अल्पसंख्यक हैं। लेकिन अधिकतम लोगों के लिए, ये प्लेजर नहीं है। तो इसलिए ये बहुत ही ओवररेटेड है।”
पढ़ें :- Web Series 1000 Babies: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आई नीना गुप्ता, नई वेब सीरीज 1000 बेबीज का टीजर रिलीज
इसी बातचीत के दौरान नीना गुप्ता से उनकी उम्र पर सवाल होता है। सवाल का जवाब देते हुए नीना गुप्ता कहती हैं, “वो मैं कभी नहीं बताउंगी। पता है क्यों? क्योंकि मैं अपनी उम्र से बहुत यंग लगती हूं। अगर मैं अपनी उम्र का खुलासा करूंगी, मुझे पहले से ही बूढ़ी औरतों के रोल मिलते हैं-बाद में पता नहीं मुझे क्या रोल ऑफर होंगे। मुझे कुछ भी नहीं मिलेगा। तो प्रोफेशनल कारणों की वजह से मैं नहीं बताउंगी।”