Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते पर लगाया बड़ा प्रश्न चिन्ह, समाज को क्या संदेश देना चाह रही हैं ये राजनेता?

पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते पर लगाया बड़ा प्रश्न चिन्ह, समाज को क्या संदेश देना चाह रही हैं ये राजनेता?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मीडिया में अटेंशन पाने के लिए राजनेता कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। अभी हाल में आप नेता दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और बीजेपी नेता राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर दोनों ने पिता पर यौन शौषण का सनसनीखेज आरोप लगाया है। ऐसा आरोप लगाकर इन महिला राजनेताओं ने समाज के सबसे पवित्र पिता-पुत्री के रिश्ते पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। अब सवाल उठता है कि महिला राजनेता ऐसे आरोप अपने पिता पर लगाकर समाज को क्या संदेश देना चाह रही हैं? सोशल मीडिया यूजर्स लगातार सवाल दाग रहे हैं कि क्या ये राजनेता मुंह खोलने के लिए पद के इंतजार में थे? तो कुछ पुराने ट्वीट को लेकर ही सवाल दाग रहे हैं।

पढ़ें :- UP News : इस्कॉन अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए वृंदावन लाया गया

मैं फौजी की बेटी हूं मुझे दुनिया की कोई ताकत डरा नहीं सकती : स्वाति मालीवाल

आप नेता दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के आरोप पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उन्हीं के 20 सितंबर 2016 में किए गए ट्वीट को ​लेकर निशाना साध रहे हैं। जिसमें कहा था कि मैं फौजी की बेटी हूं फ़ौज में पली बढ़ी हूं। देश के लिए काम करना देश के लिए जान देना सीखा है। मुझे दुनिया की कोई ताकत डरा नहीं सकती।

 बचपन में मेरे पिता मेरा करते थे यौन शोषण: स्वाति मालीवाल

पढ़ें :- पुंछ हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (DCW chief Swati Maliwal) ने अपने बचपन का दर्द बयां करते हुए बड़ा खुलासा किया है। एक कार्यक्रम में स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि बचपन में मेरे पिता मेरा यौन शोषण (Sexual Abuse)करते थे। जिसके चलते वह घर में डर कर रहती थी। क्योंकि उनके पिता जब घर पर आते थे तो उन्हें पीटते थे।स्वाति ने कहा कि मुझे अभी तक याद है। जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहने लगता था और वे खून से लथपथ हो जाती थी और रोती बिलखती रखती थी। उस संकट की घड़ी से निकलने में उनकी मौसी, नाना, नानी का काफी योगदान है। जिससे वे बाहर निकल सकी।

उन्होंने बताया कि तब मैं पूरी रात प्लानिंग करती थी कि जो भी आदमी महिलाओं के साथ, बच्चियों के साथ ऐसा सलूक करते हैं उन्हें सबक सिखाऊंगी। मुझे मेरे पिता बेरहमी से पीटा करते थे। मैं कक्षा 4 तक अपने पिता के साथ रही थी।

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal)  ने  बातचीत के दौरान भी अपने संघर्ष के बारे में बताया कि अपनी बहन, मां और अपने साथ अक्सर होने वाली पिटाई और डर के माहौल में जिंदगी बिताने के बारे में बताया था।  उन्होंने कहा था कि उनके पिता कब उनकी पिटाई कर दें, ये पता नहीं होता था।  उन्होंने कहा था कि उनका बचपन शराबी पिता के घरेलू हिंसा की पीड़ा को झेलते हुए बीता था।

पिता ने 8 से 15 साल की उम्र में उनका किया था यौन शोषण : खुशबू सुंदर 

बीजेपी नेता राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने हाल ही में अपने बचपन के भयानक अनुभवों का साझा किया है। अभिनेत्री से राजनेता बनी बीजेपी लीडर ने खुलासा किया कि उनके पिता ने 8 से 15 साल की उम्र में उनका यौन शोषण किया था। उन्होंने कहा कि ‘मैंने जो कहा है, उसके लिए मैं शर्मिंदा नहीं हूं क्योंकि मेरे साथ ऐसा हुआ है और मुझे लगता है कि अपराधी को अपने किए पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘मुझे बोलने में कई साल लग गए और मुझे लगता है कि महिलाओं को इसके बारे में बोलने की जरूरत है। उन्हें बताना चाहिए कि मेरे साथ ऐसा हुआ है और मैं अपनी यात्रा जारी रखूंगी, चाहे कुछ भी हो।’

पढ़ें :- हम जातिगत जनगणना कराएंगे जिससे देश में आपकी भागीदारी तय हो सके...मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी
Advertisement