Viral Video: कपल्स (Couples) के बीच अगर कोई तीसरा आ जाए तो फिर दोनों के रिलेशनशिप (Relationship) में दरार पड़ना लाजमी है. खासकर, जब रिलेशनशिप में होते हुए कोई लड़का दूसरी लड़की से बात करता है तो फिर उसकी पार्टनर गुस्से से न सिर्फ आगबबूला हो जाती है, बल्कि उनके रिलेशनशिप के बीच आने वाली लड़की को सबक भी सिखाती है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर बीच सड़क पर दो लड़कियों की लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
जिसे लेकर बताया जा रहा है कि दूसरी लड़की द्वारा बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को मैसेज किए जाने से गर्लफ्रेंड (Girlfriend) काफी नाराज हो गई और उसने सबक सिखाने के लिए दूसरी लड़की की बीच सड़क पर पिटाई भी कर दी. इस वीडियो को @Deadlykalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- बॉयफ्रेंड को मैसेज किए जाने से गुस्साई गर्लफ्रेंड और दूसरी लड़की के बीच लड़ाई.
Fight Brokeout b/w Two girls over the Girl in mask had texted the boyfriend of other girl pic.twitter.com/IHt1zHi6Md
— Deady Kalesh (@Deadlykalesh) March 5, 2024
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 37.6k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- डब्ल्यूडब्ल्यूई चल रहा है, जबकि एक ने लिखा है- ये तो कलेशी छोरियां हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां बीच रास्ते पर एक-दूसरे से मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों लड़कियां आपस में इसलिए लड़ रही हैं, क्योंकि एक लड़की ने सामने वाली लड़की के बॉयफ्रेंड को मैसेज कर दिया. आप देख सकते हैं कि किस तरह से मास्क पहनी हुई लड़की दूसरी लड़की पर बुरी तरह से घूसे बरसा रही है.