Girl Dance Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से डांस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है । मेट्रो में आए दिन रील बनाने वाले और छपरी अपने अजीब रवैये से लोगों को परेशान करते रहते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस में स्त्री-2 फिल्म के गाने ‘आज की रात’ पर तमन्ना भाटिया के हुक स्टेप करती दिखाई दे रही है।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
इस डांस पर यात्रियों के रिएक्शन भी दिखाए गए हैं, जिनमें से कुछ परेशान हैं और कुछ डांस को एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज की रात गाने पर मेट्रो में डांस करती लड़की के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @_sahelirudra_ नाम के अकाउंट पर शेयर किया है।
जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- ‘ऐसे लोगों के लिए प्रशासन को अच्छी सी दवा का इंतजाम करना चाहिए’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘यह एंटरटेनमेंट नहीं सार्वजनिक उपद्रव है’।