Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Trending Videos: लड़की का जिम मशीन में फंसा पैर, और फिर जो हुआ लोग हुए दंग

Trending Videos: लड़की का जिम मशीन में फंसा पैर, और फिर जो हुआ लोग हुए दंग

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Trending Videos: सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां हर दिन तरह-तरह के मनोरंजक वीडियो वायरल होते रहते हैं। यहां आपको कभी बच्चों के मजेदार सवालों के वीडियो मिलेंगे, तो कभी लोगों की अजीब हरकतों के। आजकल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक जिम का है। इस वीडियो में एक लड़की कुछ ऐसा कर रही है जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। जिम में आपने कई तरह की मशीनें देखी होंगी।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

उन्हीं में से एक होती है स्मिथ मशीन, जिसका इस्तेमाल केबल के जरिए एक्सरसाइज करने के लिए किया जाता है। इस मशीन से कई तरह की एक्सरसाइज की जा सकती हैं। वायरल वीडियो में एक लड़की इसी मशीन से एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। लेकिन, उसने मशीन को हाथों से पकड़ने के बजाय पैर में लॉक कर दिया है! लड़की स्मिथ मशीन से लेग एक्सरसाइज कर रही है, लेकिन हाथों से नहीं, बल्कि पैरों से। और तो और, वजन ज्यादा होने के कारण वो हवा में ही उठ जाती है और उल्टा हो जाती है।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

यानी कुछ समय के लिए उसका सिर नीचे हो जाता है और पैर ऊपर हो जाता है। इन सब के बीच अच्छी बात यह रहती है कि लड़की के बगल में खड़ा व्यक्ति लड़की को अपनी हाथों से सीधा करता है। यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं और हंस भी रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे ‘अनोखा व्यायाम’ कह रहे हैं, तो कुछ इसे ‘खतरनाक’। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह तो कमाल का टैलेंट है!”

Advertisement