Street Dog Birthday Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट डॉग का बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया जा रहा है। उन्होंने इस डॉग का नाम ‘लूडो भाई’ रखा है। देखा जाए तो बर्थडे मनाने तक तो ठीक था लेकिन इस वीडियो स्ट्रीट डॉग के जन्मदिन मनाने का पोस्टर भी लगाया गया है, साथ ही जिप्सी में स्ट्रीट डॉग को बैठाकर बकायदे माला पहनाकर मोहल्ले में घुमाया गया है, साथ ही इसका केक भी कटवाया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि लोग इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे जानवरों के प्रति प्यार की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे फिजूलखर्ची कह रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इस वीडियो को देखकर खुश हैं और ‘लूडो भाई’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। यह वीडियो हमें दिखाता है कि जानवरों के प्रति प्यार और सहानुभूति की कोई सीमा नहीं होती है।
Ludo Bhai's Birthday Bash: Street Dog Gets Billboard, Celebration Bigger than Yuva Neta's Rally! pic.twitter.com/UkCfwpe1wB
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 5, 2025
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
एक यूजर ने लिखा कि-‘यहां हम इंसान होकर एक केक भी नहीं काट पाते हैं, वहां एक कुत्ता इतने आनंद से शाही जन्मदिन मना रहा है’ । दूसरे यूजर ने लिखा – ‘लूडो भाई को जन्मदिन की बधाइयां’। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखने तक इस पोस्ट को 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा लिया है और 18 हजार लोगों ने लाइक किया है।