पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज:: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जारा में गुरुवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
गौरी शंकर यादव (53) ने कर्ज के दबाव में आकर यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, गौरी शंकर ने एक प्राइवेट समूह से कर्ज लिया था जिसे वह चुकाने में असमर्थ थे। इस आर्थिक संकट से जूझते हुए, उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
गौरी शंकर अपनी पत्नी सुभागी यादव के साथ अकेले रहते थे। उनकी दो पुत्रियां थीं जिनकी शादी हो चुकी है। गुरुवार की सुबह, जब सुभागी यादव की नींद खुली, तो उन्होंने अपने पति को फांसी पर लटका देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि गौरी शंकर कर्ज के कारण मानसिक तनाव में थे।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह ने बताया कि प्रथम सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैऔर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम