Maihar Road Accident: मध्य प्रदेश के मैहर के पास एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां पर प्रयागराज से नागपुर जा रही एक बस की टक्कर सड़क किनारे खड़े ट्रक से हो गयी। इस हादसे में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 23 के करीब यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है।
पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा
जानकारी के अनुसार, यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैहर के पास नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे का शिकार हुई स्लीपर बस आभा ट्रेवल्स की बतायी जा रही है, जो शनिवार रात करीब 11 बजे प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि जिस समय बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई उस समय उसकी काफी तेज थी। टक्कर के बाद बस की आधी चेसिस और बॉडी टूटकर बिखर गई।
बस की केबिन और आगे की सीटों पर बैठे यात्री हादसे की चपेट में आ गए और 6 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं, अन्य यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से देर रात अमरपाटन और मैहर की अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती घायलों में तीन और की मौत हो गई है। यानी हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो चुकी है।
इस दौरान बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। गैस कटर की मदद से यात्रियों को निकाला गया। मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि ऐसी जानकारी है कि यह बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। जब यह बस देहात थाना क्षेत्र के आगे आई है तब एक पत्थर से भरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर काफी जोरदार थी। बस का अगला हिस्सा काफी डैमेज हो गया है।