Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान कंधा टकराने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या ,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान कंधा टकराने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या ,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

By संतोष सिंह 
Updated Date

देवबंद। देवबंद  सांपला मार्ग (Deoband Sampla Road) पर शनिवार देर रात डीजे (DJ) पर डांस करने के दौरान कंधा टकराने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इससे शादी समारोह (Wedding Ceremony) में अफरा तफरी मच गई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

शनिवार की रात सांपला मार्ग स्थित बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) में शादी समारोह था। मोहल्ला फौलादपुरा निवासी जावेद उर्फ कलवा की बेटी की बरात खतौली से आई हुई थी। समारोह में सभी लोग शादी की खुशियों में सराबोर थे। काफी मेहमान डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान उत्तराखंड थाना मंगलौर (Uttarakhand Mangalore Police Station) के कुरड़ी गांव (Kurdi Village) से आए तसव्वुर का एक युवक से कंधा टकरा गया। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। तसव्वुर के चाचा असलम ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी।

इसको लेकर उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इस बीच युवकों ने चाचा भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने पेट और अन्य हिस्सों में चाकू लगने से गंभीर घायल तसव्वुर को रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर रुड़की जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता मुनव्वर की तहरीर पर मंसूरपुर के नरा गांव निवासी शमशाद, इंतजार, देवबंद निवासी जावेद, जटौल निवासी नदीम के खिलाफ हत्या में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीन को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जबकि इंतजार अभी फरार है।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
Advertisement