Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Aadhaar Card Photo Change: आपके आधार कार्ड में अभी भी है बचपन की फोटो? ऐसे चुटकियों में बदलें

Aadhaar Card Photo Change: आपके आधार कार्ड में अभी भी है बचपन की फोटो? ऐसे चुटकियों में बदलें

By Abhimanyu 
Updated Date

Aadhaar Card Photo Change: भारत में रहने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है, क्योंकि कई सरकारी और गैरसरकारी योजनाओं का लाभ लेने में यह अनिवार्य है। ऐसे में आधार में हुई कुछ गलतियां लोगों के लिए परेशानी की वजह बन जाती है। इसके अलावा, कुछ लोग अपने आधार मी फोटो को लेकर असंतुष्ट रहते हैं, यहां तक कि वह किसी को दिखाना भी पसंद नहीं करते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होंगे, जिनके आधार में अभी भी बचपन की फोटो होगी और वह उसे अपडेट करना चाह रहे होंगे। आधार में फोटो अपडेट करना पहले की तुलना में अब बेहद आसान हो चुका है। आइये, आधार कार्ड में फोटो बदलने के तरीके को जान लेते हैं-

पढ़ें :- Aadhaar Card नंबर बिना आईडी होगा वेरिफाई, घर बैठे करें ये अपडेट

आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाकर लॉगिन करें।

2- अब My Aadhaar सेक्शन में ‘एनरॉलमेंट एंड अपडेट फॉर्म्स’ पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करें।

3- फॉर्म का प्रिंट निकलवाकर इसमें अपनी डिटेल भरें।

4- अब आधार सर्विस सेंटर पर जाकर जमा करवाएं।

5- आधार सर्विस सेंटर पर फॉर्म को वेरिफाई और नया फोटो अपडेट के साथ ही आइरिस स्कैन किया जाएगा।

6- आधार अपडेट के बाद जीएसटी के साथ 100 रुपये शुल्क देना होगा।

7- सभी प्रक्रिया पूरी होने के आपको URN Number मिलेगा। जिससे आप आधार कार्ड को ट्रैक कर पाएंगे। फोटो बदलने में 30 से 90 दिनों का समय लगता है।

8- आधार अपडेशन स्टेटस को URN नंबर की मदद से यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ट्रैक कर पाएंगे।

Advertisement