नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। एनडीए के साथ ही इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इन सबके बीच एक बार फिर ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव‘ को लेकर बहस तेज हो गयी है। कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव‘ पर अपने विचार उच्च स्तरीय समिति को विचार के लिए भेजे।
पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन-पीएम मोदी की जॉइंट PC, खेल और स्वास्थ्य के साथ कामगारों की आवाजाही पर रूस-भारत में समझौता
आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने उच्च स्तरीय समिति, एक राष्ट्र, एक चुनाव के सचिव नितेन चंद्रा को पत्र लिखा। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, आप एक देश एक चुनाव के विचार का पुरजोर विरोध करती है।
Aam Aadmi Party strongly opposes the idea of 'One Nation One Election'
ONOE will damage the idea of parliamentary democracy, basic structure of the Constitution & federal polity of the country
It is unable to deal with hung legislature, will actively encourage the evil of… pic.twitter.com/dhddINwx2r पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
— AAP (@AamAadmiParty) January 20, 2024
उन्होंने पत्र में लिखा, एक राष्ट्र एक चुनाव संसदीय लोकतंत्र के विचार, संविधान की मूल संरचना और देश की संघीय राजनीति को नुकसान पहुंचाएगा। एक राष्ट्र एक चुनाव त्रिशंकु विधायिका से निपटने में असमर्थ है, और सक्रिय रूप से दल-बदल विरोधी और विधायकों/सांसदों की खुली खरीद-फरोख्त की बुराई को प्रोत्साहित करेगा। एक साथ चुनाव कराने से जो लागत बचाने की कोशिश की जा रही है वह भारत सरकार के वार्षिक बजट का मात्र 0.1ः है।